Aadhaar Card के साथ कौन सा Mobile Number Link/Register है, Online चेक करें?

आज मैं आपको बताऊगा की आप 1 मिनट में यह जान सकते है कि Aadhaar Card के साथ कौन सा Mobile Number Link/Register है, Online चेक करें? क्योंकि बहोत बार ऐसा होता है कि जब आधार कार्ड बनवाते है और उसमें मोबाइल नंबर लिंक करवाते है, लेकिन काफी दिन हो जाने के बाद हम भूल जाते है कि हमने कौन सा मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ link करवाया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ऐसा भी हो जाता है कि घर में काफी मोबाइल नंबर होने के कारण समझ ही नहीं आता की कौन सा मोबाइल नंबर आधार कार्ड में लिंक करवाया था.

Aadhaar Card में Link Mobile Number भूल गए?

क्या आप भी भूल गए है कि आपने अपने आधार कार्ड में कौन सा Mobile Number लिंक करवाया है। ऐसा ज्यादा तर इस वजह से होता है क्योंकि हमारे पास आज के समय मे 1 से अधिक Mobile Number रहते है तो समझ नही आता कि हमने Aadhaar Card में कौन सा Mobile Number link करवाया था।

दूसरा कारण यह है कि आधार कार्ड बहोत जरूरी है और हर व्यक्ति के पास उसका आधार होना जरूरी है। जिसकी वजह से आपके घर, परिवार में सबके पास आधार कार्ड होंगे और आपके घर, परिवार में सबके अपने – अपने Mobile Number होंगे जिसकी वजह से समझ नही आता कि घर के किस सदस्य के आधार में कौन सा Mobile Number जुड़ा हुआ है।

तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नही है । आज मैं आपको बताउगा की आप 1 मिनट में कैसे पता लगा सकते है कि आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा है।

Aadhaar Card में Mobile Number Link है या नही कैसे पता करे?

Aadhar Card: आप लोग नही जानते कि आपने आधार कार्ड बनवाते समय अपना मोबाइल नंबर लिंक कराया था या नही तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नही है आपको सब कुछ इस पोस्ट के माध्यम से पता चल जाएगा।

हमे जब भी अपना Aadhar Card Download करते समय हमे मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है क्योंकि उस पर एक OTP आता है, या फिर और भी कारण हो सकते है।

जब हम पता करना पड़ता है कि हमारे आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक कराया है। तो आइए अब जानते है इसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा जिस से आप एक मिनट में पता लगा सकते है कि आपके Aadhar Card में कौन सा Mobile Number Link है।

Aadhaar Card में लिंक मोबाइल नंबर करें चेक करें Online?

आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर का पता लगाने के लिए आप नीचे बताये गए Steps को Follow करे-

  • Opne Browser: आपको सबसे पहले अपने Mobile या फिर अपने Computer पर Chrome Browser open कर लेना है
  • अब आपको Aadhar Card की Official Website UIDAI पर जाना है। इसके लिए आपको इस link पर Click कर सकते है-
  • यहा से www.uidai.gov.in आप Aadhar की Official Website पर पहोच जाएगे। या फिर आप Google पर भी Search कर सकते है।
open google and search UIDAI (Aadhaar Card)
  • Aadhar की Website पर आने के बाद आपको यहा पर बहोत सारे Option दिखेगे।
  • वही आपको Aadhar Services का Option मिलेगा और वही पर Verify an Aadhar Number पर Click करना है। आप नीचे दी गई Image पर देख सकते है-
Open UIDAI official website and go to Verify an Aadhaar Number
  • अब आपके सामने इस तरह का Interface आएगा आप नीचे की Image पर देख सकते है।
  • यहा पर आपको First Box पर आपको अपना Aadhar Card Number डालना पड़ेगा जो कि 12 अंक का होता है।
  • Second Box में आपको Captcha डालना पड़ेगा। इसके बाद Processed to Verify पर Click करना है।
Enter 12 digit aadhaar number and verify the captcha then go to proceed to verify
  • अब आपके सामने आपकी सारी जानकारी आ जायेगी की आपके Aadhar Card में आपका Mobile Number Link है या नही।
  • अगर आपका Mobile Number Link होगा तो आपके mobile number के Last के 3 अंक दिखाई देंगे।
  • अगर आपका mobile number link नही होगा तो Mobile Not Registered/Null लिखा हुआ दिखाई देगा।
Aadhaar verification completed

इसे भी पढ़ें- OTP क्या होता हैं? OTP की पूरी जानकारी हिंदी में

इसे भी पढ़ें- How to download videos from Instagram without Watermark

निष्कर्ष (Conclusion)

इस इस तरह आप जान सकते है कि आपके Aadhaar Card में कौन सा Mobile Number link/Registered है या फिर नही है. अगर Aadhar card में Mobile Number link है तो वो mobile number कौन सा हैं।

तो अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो आप इस जानकारी को share जरूर कर दे ताकि और लोगो को ये जानकारी मिल सकते है उनकी थोड़ी परेशानी दूर हो सके।

Share this Article:

Leave a Comment